मर्डर के बाद भड़की हिंसा- घर छोड़कर भागे लोग- मास्टरमाइंड अरेस्ट

मर्डर के बाद भड़की हिंसा- घर छोड़कर भागे लोग- मास्टरमाइंड अरेस्ट

नई दिल्ली। बुजुर्ग की हत्या के विरोध में एक बार फिर से मणिपुर में हिंसा भड़क गई है। मैतेई समुदाय के अपने घर छोड़कर भाग गए हैं। हिंसा की घटनाओं को थमने के लिए जिले भर में कर्फ्यू लागू कर दिया है। दौड़ धूप करते हुए पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड को अरेस्ट कर लिया है।

मणिपुर के जिरिबाम जिले में अंजाम दी गई मैतेई समुदाय के बुजुर्ग की हत्या के बाद इलाके में हिंसा भड़क गई है। हिंसा की इस वारदात को लेकर एनआईए का कहना है कि मणिपुर हिंसा का प्रमुख सूत्रधार गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए ने उसके खिलाफ पिछले साल 18 जुलाई को भारतीय दंड विधान एवं यूएपी के तहत मुकदमा दर्ज कर रखा था।

हिंसा की घटनाओं के बाद मोंगबंग खुल इलाके के मैतेई समुदाय के लोगों ने भयभीत होकर अपने घर बार छोड़कर मौके से पलायन कर दिया है। जिसके चलते सभी लोगों ने एलपी स्कूल में शरण ले रखी है। जिला मजिस्ट्रेट ने इलाके में हिंसा और आगजनी की घटनाओं को फैलने से रोकने के लिए धारा 144 लागू करने के साथ फिर से कर्फ्यू लगा दिया है।

उधर कुकी- जो समुदाय का कहना है की जिरिबाम की कुकी आबादी में मैतेई संगठन की तरफ से हमले शुरू किए गए हैं। हिंसा की यह घटना उस समय हुई जब कुकी उग्रवादियों ने जिरिबाम जिले के सोरोक अटिंम्बी खुनौ के सोइबाम शरद कुमार की हत्या कर दी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top