पंचायत चुनाव में हिंसा व आगजनी- लूटे बूथ, जलाए बैलेट

पंचायत चुनाव में हिंसा व आगजनी- लूटे बूथ, जलाए बैलेट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 73887 ग्राम पंचायत की सीटों में से 64 874 पर हो रहे चुनाव के चलते कई इलाकों में आगजनी और हिंसा की घटनाएं हुई है। सवेरे वोटिंग शुरू होते ही प्राइमरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर तोड़फोड़ करते हुए बैलेट पेपर से में आग लगा दी गई। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट निर्दलीय उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट के अलावा 5 टीएमसी कार्यकर्ताओं एवं एक सीपीआईएम कार्यकर्ता की मौत हो गई है।

पश्चिम बंगाल की 73887 ग्राम पंचायतों में से 64 874 सीटों पर हो रहे चुनाव पर शनि का साया पड़ गया है। पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैनात किए गए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की मौजूदगी के बावजूद अलग-अलग इलाकों से हिंसा होने की खबरें मिल रही है।


कूचबिहार के सिंताई में बाराविटा स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर जैसे ही सवेरे के समय मतदान शुरू हुआ तो भूत में तोड़फोड़ करते हुए बैलेट पेपर से लौटकर उनमें आग लगा दी गई। पिछले 24 घंटे के भीतर चुनावी हिंसा के चलते राज्य के 5 जनपदों में 8 लोगों के मरने की खबर मिल रही है, जिनमें 5 तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता एक सीपीआईएम कार्यकर्ता एक बीजेपी उम्मीदवार का पोलिंग एजेंट तथा एक निर्दलीय उम्मीदवार का पोलिंग एजेंट शामिल है।

इस बीच पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम ब्लॉक 1 के रेजिडेंट्स ने टीएमसी पर बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाते हुए इलेक्शन के बाय कार्ड का ऐलान किया है। मतदाताओं का कहना है कि महमदपुर के बूथ नंबर 67 और 68 में सेंट्रल फोर्स की तैनाती की जाए तैनाती नहीं होने तक वह वोट नहीं डालेंगे। मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाके में तृणमूल कांग्रेस एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top