महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो आने के बाद हिंसा- स्कूल घरों में आग

महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो आने के बाद हिंसा- स्कूल घरों में आग

नई दिल्ली। भीड़ द्वारा महिलाओं को नग्न करने के बाद इलाके में घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद भड़की हिंसा में इकट्ठा हुई भीड़ ने फायरिंग करते हुए स्कूल एवं घरों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर सीआरपीएफ के अलावा बीएसएफ एवं असम राइफल के जवानों की तैनाती की गई है।

मणिपुर में भीड़ द्वारा 4 मई को 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करने के बाद उन्हें सड़क पर घुमाने के मामले का 19 जुलाई को वीडियो सामने आने के बाद राज्य के भीतर हिंसा भड़क गई है। चुराचांदपुर और इंफाल के पास मैतेई एवं कुकी समुदाय के लोगों के बीच रात भर फायरिंग होती रही। इस दौरान ऑटोमेटिक राइफल, विस्फोटक तथा पाम्पी गन से एक दूसरे के ऊपर हमला बोला गया। हालात इस कदर खराब हुए कि भीड़ ने विष्णुपुर के थोरबुंग में स्कूल एवं कई घरों को आग के हवाले कर दिया।


हिंसा के मामलों को थामने के लिए तुरंत सीआरपीएफ, बीएसएफ और असम राइफल के जवानों की तैनाती की गई। जानकारी मिल रही है कि सवेरे तकरीबन 10:00 बजे तक भी राज्य के कांगवाय एवं थोरबुंग आदि के अंदरूनी इलाकों में फायरिंग हो रही थी। हालांकि वायरल वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। लेकिन राज्य के कई हिस्सों में भड़की हिंसा ने सरकार एवं अन्य लोगों को बुरी तरह से चिंता में डाल दिया है।

epmty
epmty
Top