उपचुनाव नतीजे के बाद हिंसा- गोली मारकर सत्तारूढ़ पार्टी नेता का मर्डर
नई दिल्ली। देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे आते ही पश्चिम बंगाल में हिंसा की वारदात को अंजाम देते हुए पंचायत स्तर के टीएमसी नेता का गोलियों से भूनकर मर्डर कर दिया गया है। मर्डर की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई जब पंचायत समिति की सदस्य का पति होटल पर खाना खा रहा था।
पश्चिम बंगाल में चार सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद शनिवार की देर रात अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत तृणमूल कांग्रेस के नेता की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है।
मर्डर की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई जब इस्लामपुर से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर स्थित श्री कृष्णापुर में सड़क किनारे स्थित एक ढाबे पर 35 वर्षीय बॉपी राय अपने साथी मोहम्मद सज्जाद के साथ खाना खा रहे थे।
इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे हमलावरों ने बॉपी राय और सज्जाद पर गोलियां बरसा दी और मौके से फरार हो गए। मोहम्मद सज्जाद के मुताबिक हत्या की यह वारदात चेहरा ढककर पहुंचे आधा दर्जन बाइक सवारों द्वारा अंजाम दी गई है।
हमले की इस वारदात में बॉबी राय की गर्दन के पास गोली लगी थी जबकि सज्जाद हुसैन पीठ में लगी गोली की वजह से घायल हुए हैं। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राय को मृत घोषित कर दिया है। अस्पताल में भर्ती सज्जाद की हालत चिंताजनक बनी हुई है।