पेड़ पर चढ़े तेंदुए को देख ग्रामीणों की जान हलक के भीतर अटकी

मुजफ्फरनगर। तेंदुए की दस्तक से इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई है। खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब तेंदुए को पेड़ पर चढ़े देखा तो उनकी जान हलक के भीतर ही अटक गई है।
रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव दुर्गनपुर के बाद अब भोपा थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा के जंगलों में ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई दिया है।
पेड़ पर चढ़े दिखाई दिए तेंदुए की इलाके में मौजूदगी से ग्रामीणों की जान हलक के भीतर ही अटक गई है। तेंदुए की इलाके में मौजूदगी होने की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के दिलों दिमाग के भीतर भी तेंदुए का डर उत्पन्न हो गया है।
ऐसे किसान जो तकरीबन हर समय खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल में मौजूद रहते हैं और वह दिन-रात अपने खेतों पर काम करते हैं, उन्हें अब अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता हो रही है।