ट्यूबवेल की छत पर तीन गुलदारों के बैठे दिखाई देने पर ग्रामीणों की...

ट्यूबवेल की छत पर तीन गुलदारों के बैठे दिखाई देने पर ग्रामीणों की...

बिजनौर। ट्यूबवेल की छत पर तीन गुलदारों के बैठे दिखाई देने से ग्रामीणों में बुरी तरह से दहशत व्याप्त हो गई है। सूचना पर दौड़े वन विभाग ने पिंजरा लगाकर गुलदारों को पकड़ने की कवायद शुरू की है।

जनपद बिजनौर के फरीदपुर भोगी इलाके में स्थित एक ट्यूबवेल की छत पर तीन गुलदारों के एक साथ बैठे दिखाई देने पर ग्रामीणों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

गुलदारों की मौजूदगी को लेकर दहशत में आए ग्रामीणों द्वारा तुरंत वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई। गांव के कुछ लोगों ने छत पर बैठे दिखाई दिए गुलदारों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदारों को पकड़ने के लिए अब पिंजरा लगा दिया है। वन रेंजर महेश गौतम ने बताया है कि ग्रामीणों को खेतों में काम करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा है कि गुलदारों को पकड़ने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top