बिजली चोरी करने गई टीम को ग्रामीणों ने दौड़ाया- मारपीट में जेई हुए घायल

बिजली चोरी करने गई टीम को ग्रामीणों ने दौड़ाया- मारपीट में जेई हुए घायल

शामली। बकाया की वसूली एवं बिजली की चोरी पकड़ने के लिए गांव में पहुंची टीम को गांव वालों ने हमला करते हुए दौड़ा लिया। इस हमले में विद्युत विभाग के अवर अभियंता सिर में ईंट लगने से घायल हो गए हैं। टीम के अन्य सदस्यों ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई है। घायल हुए अवर अभियंता को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को विद्युत विभाग की टीम में शामिल अवर अभियंता अजय शर्मा, लाइनमैन कर्मवीर, रंजीत, विनोद एवं अंकुर जनपद के गांव खेड़ी करमू में बिजली की चोरी पकड़ने एवं बकाया बिलों की वसूली करने के लिए गए थे।

बताया जा रहा है कि जिस समय बिजली विभाग की यह टीम नदीम के मकान में चेकिंग कर रही थी तो उसी समय नदीम और उसके भाई तथा परिवार की महिलाओं ने बिजली विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान हंगामा कर रही महिलाओं ने अवर अभियंता के सिर में ईट से जोरदार प्रहार कर दिया। टीम के बाकी सदस्यों के साथ भी महिलाओं द्वारा मारपीट की गई।

हमला होते ही बिजली विभाग की टीम ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाते हुए पुलिस को इस अटैक की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर में ईंट लगने से घायल हुए अवर अभियंता को जिला अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया है। विद्युत कर्मियों ने घटना की बाबत कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की डिमांड की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top