बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम पर हमला- धक्का मुक्की और..

शामली। बिजली चोरों की धर पकड़ करने के लिए पहुंची विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम के साथ बिजली चोरों द्वारा धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की गई। इस दौरान बंधक बने विजिलेंस टीम के सदस्यों ने डायल 112 पर सूचना देते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई।
शुक्रवार को बिजली विभाग की टीम शामली जनपद के थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव भैसानी में बिजली चोरों की धर पकड़ करने के लिए पहुंची थी। गांव में पहुंची विजिलेंस की टीम जब बिजली चोरों को अपने कमरे में कैद करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने में जुटी हुई थी, तभी गांव वालों ने एक राय होकर विजिलेंस की टीम को घर कर बंधक बना लिया।
इस दौरान महिला एवं पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी एवं गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की एवं मारपीट की गई। बिजली चोरों ने मोबाइल छीन कर विजिलेंस की टीम और पुलिस को बंधक बना लिया। अपने आपको दबंगों के चंगुल में फंसा हुआ देखकर विजिलेंस टीम द्वारा डायल 112 पर मामले की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने बंधक बनी विजिलेंस की टीम को मुक्त कराया।
दबंगों के खिलाफ विजिलेंस के अवर अभियंता ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बिजली चोरों द्वारा विजिलेंस टीम के साथ की गई दबंगई एवं बदतमीजी की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।