पड़ा विजिलेंस का छापा- अफसर के घर मिला कुबेर का खजाना- मशीने भी रही...

पड़ा विजिलेंस का छापा- अफसर के घर मिला कुबेर का खजाना- मशीने भी रही...

पटना। शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी के घर विजिलेंस की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में घर से इतने बड़े पैमाने पर नकदी बरामद हुई है कि उसे गिनने के लिए मशीन लगानी पड़ी है। बिस्तरों पर नोटों के बंडल ऐसे दिखाई दे रहे हैं जैसे कहीं नुमाइश लगी हुई हो।

बृहस्पतिवार को बिहार के बेतिया जनपद में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीन के घर विजिलेंस की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई है। जिस समय विजिलेंस की टीम छापामार कार्रवाई करने को पहुंची थी उस वक्त जिला शिक्षा अधिकारी भगवान के सम्मुख नतमस्तक होकर पूजा कर रहे थे।

विजिलेंस की टीम द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के आवास पर जैसे ही छापामार कार्यवाही किए जाने की बात निकल कर बाहर आई वैसे ही शिक्षा विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

विजिलेंस की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी के घर छापामार कार्यवाही करने के साथ समस्तीपुर स्थित अफसर की ससुराल में भी छापामार कार्यवाही की है।

दिलचस्प बात यह है कि काली कमाई की गठरी बांधने वाले अफसर बेतिया के वसंत विहार इलाके में किराए पर रहते हैं। अफसर के यहां से मिले नोटों के जखीरे को देखकर विजिलेंस की टीम भी अचंभित रह गई।

विजिलेंस की आठ सदस्यीय टीम को जिला शिक्षा अधिकारी के घर से मिली नगदी को गिनने के लिए मशीने मंगानी पड़ी है। जानकारी मिल रही है कि जिला शिक्षा अधिकारी की पत्नी सुषमा तिरहुत अकैडमी प्लस टू स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात है। लेकिन वह स्कूल से एजुकेशन लीव लेकर दरभंगा में एक बड़े निजी स्कूल का संचालन करती है। इसी के चलते कई जिलों में विजिलेंस की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top