विजिलेंस का PWD में छापा- रिश्वतखोर XEN के साथ बाबू को भी दबोचा
मुजफ्फरनगर। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने लोक निर्माण विभाग में खेले जा रहे रिश्वत के खेल को उजागर करते हुए विभाग के एक्सईएन के साथ एक बाबू को भी रिश्वत लेते हुए दबोचा है। पीडब्ल्यूडी विभाग का एक्सईएन और बाबू ठेकेदार से 100000 रुपए की रिश्वत ले रहे थे।
सोमवार को मेरठ से मुजफ्फरनगर पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शहर के भोपा रोड फ्लाईओवर के नीचे स्थित लोक निर्माण विभाग के दफ्तर में छापामार कार्यवाही करते हुए विभाग के एक्सईएन नीरज कुमार एवं बाबू को ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार का अधिकारी एक्सईएन नीरज कुमार और बाबू जनपद बागपत के बड़ौत के रहने वाले ठेकेदार प्रियव्रत से एक लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए एक्सईएन एवं बाबू को थाना सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया है, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग अपनी कार्य शैली को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है। क्योंकि उसके द्वारा बनाई जाने वाली सड़क बनने से पहले टूटना शुरू हो जाती है और उसके बाद सड़क में हुए गड्ढों को भरने में भी खेल किया जाता है। जिसके चलते निम्न स्तर की सड़कें जल्द टूटने की वजह से इलाके के लोगों के साथ-साथ अन्य स्थानों से आने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।