विजिलेंस का छापा- घूसखोर लेखपाल को किया गिरफ्तार- किसान से.....

विजिलेंस का छापा- घूसखोर लेखपाल को किया गिरफ्तार- किसान से.....

कौशांबी। मंझनपुर तहसील के किसान से ₹5000 की रिश्वत ले रहे लेखपाल को प्रयागराज से चलकर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करके उसके विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

प्रयागराज से चलकर मंझनपुर तहसील पहुंची एंटी करप्शन विभाग की टीम ने तहसील में तैनात रिश्वतखोर लेखपाल लालमन पाल को मुलायमपुर गांव के रहने वाले किसान से ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

मुलायमपुर गांव के रहने वाले किसान उदयभान ने अपनी जमीन पर कब्जे को लेकर तहसील दिवस में शिकायत करते हुए बताया था कि कुछ लोग उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं।

तहसील दिवस में की गई इस शिकायत की जांच जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा लेखपाल लालमन पाल को सौंपी गई थी। जांच के लिए गांव में पहुंचे लेखपाल ने किसान से ₹5000 रिश्वत की डिमांड की, लेकिन किसान ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया और परेशान होकर जिलाधिकारी के पास शिकायत कर दी।

इसके बाद एंटी करप्शन यूनिट ने भ्रष्टाचारी लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की योजना बनाई। किसान ने लेखपाल को फोन करके एक स्थान पर बुलाया जैसे ही लेखपाल ने किसान उदयभान से पैसे लिए वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिलाधिकारी ने रिश्वत लेते हुए पकड़े गए घूसखोर लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top