विजिलेंस में रिश्वत ले रहे GST के असिस्टेंट कमिश्नर को रंगे हाथ पकड़ा
देहरादून। विजिलेंस की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर शशिकांत दुबे को 75000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया है। जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद अब विभाग में चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।
मंगलवार को जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर शशिकांत दुबे द्वारा राजपुर रोड पर तकरीबन 6 महीने पहले ही खुला एक रेस्टोरेंट के मालिक को रिश्वत के तौर पर 75000 रुपए लेकर बुलाया गया था।
जैसे ही रेस्टोरेंट मालिक रिश्वत के रुपए लेकर मौके पर पहुंचा, उसी समय पहले से चारों तरफ अपना जाल फैलाकर बैठी विजिलेंस की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए शशिकांत दुबे को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
राजधानी के लक्ष्मी रोड स्थित दफ्तर से विजिलेंस टीम द्वारा जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर की गिरफ्तारी की गई है। विजिलेंस की टीम ने असिस्टेंट कमिश्नर के कैनाल रोड स्थित आवास पर भी छापा मार कार्यवाही की है।