रिश्वतखोर पटवारी जी का वीडियो वायरल- बोले एसडीएम होगी जांच

चंदौली। हैसियत प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में रिश्वतखोर लेखपाल ने ग्रामीण से घूंस के रूप में लिए रुपए अपनी जेब में ठूंस लिए। सोशल मीडिया पर रिश्वतखोरी के इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अब एसडीएम ने मामले की जांच करा कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद चंदौली की चकिया तहसील क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक चकिया तहसील क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी अब्दुल ने हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील दफ्तर में आवेदन किया था। आवेदन दाखिल करने के बाद वह लगातार तहसील दफ्तर के चक्कर लगा रहा था। लेकिन कार्यालय में तैनात लेखपाल सुविधा शुल्क के बगैर उसका काम करने को तैयार नहीं था और वह बार-बार टरकाते हुए उसे दफ्तर से वापस भेज रहा था। आरोप है कि लेखपाल प्रमाण पत्र बनाने की एवज में 1500 रूपये की डिमांड कर रहा था।
कई दिनों तक चक्कर काटकर थक चुके अब्दुल ने लेखपाल से प्रमाण पत्र बनाने की एवज में कितने पैसे चाहिए इस संबंध में खुलकर बात की। 15 सो रुपए में सौदा फटने पर अब्दुल ने उसे यह रूपए थमा दिये। इस मामले का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घूसखोर लेखपाल का वीडियो वायरल होते ही तहसील दफ्तर में खलबली मची हुई है। एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं। सच्चाई उजागर होने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।