सभासद और पूर्व सभासद के बीच नोंकझोंक का वीडियो वायरल- बताया जान का खतरा

सभासद और पूर्व सभासद के बीच नोंकझोंक का वीडियो वायरल- बताया जान का खतरा

मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र में के गांधी कॉलोनी में सफाई अभियान के दौरान वर्तमान सभासद और पूर्व सभासद के बीच जमकर हो रही बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि देर रात सफाई अभियान के दौरान वर्तमान सभासद अमित पटपटिया और पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा के बीच बहस हो रही है। वायरल वीडियो में पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा वर्तमान सभासद अमित पटपटिया को कहा कि उसका हाल देख अपने वार्ड का, इसका जवाब देते हुए अमित कहते हैं कि तुम्हारे से बहुत बढ़िया कर रखा, जो 14 साल में तुमने किया। इसी बीच पूर्व सभासद अपनी दबंगता दिखाते हुए वीडियो बना रहे शख्स को कहते हैं कि ओ नीचे कर इसे।

वर्तमान सभासद अमित पटपटिया का कहना है कि देर रात्रि में युवा प्रज्ञा सिंह की मौजूदगी में गांधी कॉलोनी में रोड पर रात्रि कालीन विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसकी सभी दुकानदारों और आम जनता ने खुलकर तारीफ की। सफाई अभियान गांधी कॉलोनी फाटक तक चलना था लेकिन गांधी वाटिका के समीप ही पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा ने आकर उनके साथ बदतमीजी करते हुए गालियां दी और कार्य रुकवा दिया। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत किया और इस बीच लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप प्रेमी छाबड़ा अपने साथियों के साथ आकर उन्हें धमकियां देने लगा। वह गाली गलौज करने लगा और गांधी कॉलोनी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के नवनिर्वाचित संचालक संजीव अरोड़ा को हाथापाई करते हुए धकेलना लगा। साथ ही बद्दी बद्दी गालियां देने लगा।

सभासद अमित पटपटिया बोले कि मैं प्रशासन से अपील करता हूं इन दबंगों से जान के खतरे को देखते हुए मुझे सुरक्षा महिया कराई जाए क्योंकि यदि इस प्रकार के कृत्य भविष्य में हुए तो जन आक्रोश बढ़ सकता है क्योंकि इस प्रकार जनहित के कार्य रुकवाना कहीं से भी उचित नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top