शौच करने गया शातिर सलमान थाने से फरार- पुलिस बनी चकरघिन्नी

शौच करने गया शातिर सलमान थाने से फरार- पुलिस बनी चकरघिन्नी

आगरा। दिशा-शौच जाने का बहाना करके गया शातिर सलमान थाने से पुलिस की हिरासत से भाग गया है। फरार हुए शातिर की तलाश के लिए पुलिस द्वारा दौड़ धूप करते हुए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। आला अफसरों के निर्देश पर थाने से शातिर की फरारी मामले की जांच पडताल शुरू कर दी गई है।

जनपद की थाना ट्रांस यमुना पुलिस को सूचना मिली थी कि कालिंदी विहार में लूट समेत कई मामलों में वांछित चल रहा शातिर बदमाश सलमान कहीं पर रह रहा है। उसके तीन साथी भी उसके साथ इसी इलाके में निवास कर रहे हैं। फरह थाने से मिली इस सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित करते हुए रविवार को आधी रात के बाद तकरीबन 2.00 बजे दबिश देते हुए सामान सलमान को पकड़ लिया था।

गिरफ्तार करके थाने लाया गया सलमान पुलिस को सोमवार की सवेरे चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा है। वह दिशा-शौच जाने की बात कहते हुए टॉयलेट में गया था। इस दौरान जैसे की पुलिस का ध्यान इधर उधर हुआ वैसे सलमान गच्चा देकर फरार हो गया।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया है की थाने से बदमाश के फरार होने का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच के आदेश एसीपी छत्ता आरके सिंह को दिए गए हैं। सवेरे के समय किसकी ड्यूटी थी और किसकी लापरवाही से शातिर सलमान फरार हुआ है? इस बात की जानकारी जांच के बाद ही पता चल पाएगी।

उन्होंने कहा है कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। फिलहाल चक्कर घिन्नी बनी पुलिस थाने से फरार हुए बदमाश की तलाश में दौड़ धूप करते हुए जगह-जगह दबिश दे रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top