VHP ने बिट्टू बजरंगी से झाड़ा पल्ला-हिंसा के आरोपी को लेकर कहीं बड़ी बात

VHP ने बिट्टू बजरंगी से झाड़ा पल्ला-हिंसा के आरोपी को लेकर कहीं बड़ी बात

चंडीगढ़। विश्व हिंदू परिषद ने नूंह में हुई हिंसा के आरोप में हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बिट्टू बजरंगी से अपना पल्ला झाड़ लिया है। विश्व हिंदू परिषद ने साफ किया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया गौरक्षक बिट्टू बजरंगी बजरंग दल से जुड़ा हुआ नहीं है और विश्व हिंदू परिषद का भी गौ रक्षक बिट्टू बजरंगी से कोई लेना देना नहीं है।

हरियाणा पुलिस द्वारा मेवात के नूंह में पिछले दिनों 31 जुलाई को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए गौ रक्षक बिट्टू बजरंगी को लेकर बुधवार को बड़ी बात कही है। विश्व हिंदू परिषद ने बिट्टू बजरंगी से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि वह बजरंग दल से जुड़ा हुआ नहीं है और गौ रक्षक बिट्टू बजरंगी से विश्व हिंदू परिषद का कोई लेना देना नहीं है। बिटटू बजरंगी की मंगलवार को हुई गिरफ्तारी के बाद विश्व हिंदू परिषद की तरफ से बुधवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी के बारे में कहा जा रहा था कि वह बजरंग दल का कार्यकर्ता है।

विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया गौ रक्षक बिट्टू बजरंगी कभी भी बजरंग दल से नहीं जुड़ रहा है। बिट्टू बजरंगी की तरफ से जारी किए गए वीडियो से भी विश्व हिंदू परिषद का कुछ लेना देना नहीं है। उल्लेखनीय है कि बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद का यूथ विंग है और 31 जुलाई को नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में मंगलवार को ही गौ रक्षक बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया गया था।

epmty
epmty
Top