वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का परीक्षण सफल
नई दिल्ली। चांदीपुर में वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस मिसाइल के तीन परीक्षण किए गए जो पूरी तरह से सफल रहे हैं। इस दौरान कम ऊंचाई पर उड़ रहे हाई स्पीड टारगेट को निशाना बनाया गया।
रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि ओडिशा के चांदीपुर में वेरी शॉर्ट रंगे एयर डिफेंस मिसाइल VSHORADS के तीन परीक्षण किए गए जो पूरी तरह से सफल रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय ने बताया है की मिसाइल परीक्षण के दौरान VSHORADS द्वारा कम ऊंचाई पर उड़ रहे हाई स्पीड टारगेट को अपना निशाना बनाया गया।
उन्होंने बताया है कि वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है और यह मिसाइल किसी भी बड़े शहर या स्ट्रेटजिकली इंपॉर्टेंट लोकेशन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है परीक्षण की गई।
मिसाइल रिसर्च सेंटर इमरत हैदराबाद ने डीआरडीओ एवं भारतीय कंपनियों के सहयोग से निर्मित की है।