हक के लिए वेंडर्स ने उठाई आवाज तो वापिस लेकर लौटे जब्त सामान

हक के लिए वेंडर्स ने उठाई आवाज तो वापिस लेकर लौटे जब्त सामान

रूडकी। नगर निगम की ओर से चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत जब्त किए गए सामान की वापसी के लिए जब वेंडर्स ने नगर निगम दफ्तर पहुंचकर आवाज उठाई तो ठेली एवं रेहडी वेंडर जब्त किए सामान को लेकर वापस लौटे।

दरअसल नगर निगम की ओर से शुक्रवार को टेलिफोन एक्सचेंज रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। इस अभियान के दौरान फुटपाथ पर लगाई गई दुकानों का सामान भी नगर निगम के अधिकारियों ने जप्त करते हुए अपने कब्जे में ले लिया था।

शनिवार को उत्तरांचल वेंडर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष साजिद मलिक की अगुवाई में दर्जनों वेंडर नगर निगम दफ्तर पहुंचे और जब्त किए सामान को वापस लेने की मांग उठाई। अधिकारियों ने बातचीत के बाद फुटपाथ पर रेहडी एवं ठैलियों पर लगे जप्त सामान को वेंडर्स को वापस कर दिया।

जिस तरह से उत्तरांचल वेंडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा आज नगर निगम के दफ्तर पहुंचकर अपने हकों की आवाज उठाई है, उसके चलते अंदाजा लगाया जा रहा है कि एसोसिएशन अब अपने हकों की लड़ाई के मूड में दिखाई दे रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top