लवर से झगड़ा कर टॉवर पर चढ़ी बसंती के कान में वीरू ने..

रायपुर। अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा करने के बाद प्रेमिका तकरीबन डेढ़ सौ ऊंचे टावर पर चढ़ गई और हंगामा करने लगी। हाई वोल्टेज ड्रामे को देखकर प्रेमिका को मनाने बॉयफ्रेंड भी टॉवर पर चढ़ा और तकरीबन आधे घंटे तक बातचीत होने के बाद वीरू और अपनी बसंती को नीचे उतारकर लाने में कामयाब हो सका। हाई वोल्टेज ड्रामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जनपद के नेवरी नवापारा गांव की रहने वाली युवती अनीता पेंड्रा के गोडगार गांव में रहने वाले अपने प्रेमी मुकेश के यहां पहुंची थी। 2 दिन तक अपने प्रेमी के साथ रहने के बाद दोपहर के समय किसी बात को लेकर दोनों में मामूली विवाद हो गया।
प्रेमी की बात से नाराज हुई अनीता तमतमाती हुई गुस्से में पैर पटकते हुए उसके घर से बाहर निकली और सीधे जाकर तकरीबन डेढ़ सौ फुट ऊंचे हाइटेंशन बिजली के टावर पर चोटी पर जाकर बैठ गई। टावर पर चढ़ी युवती के ऊपर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो वह उसे पहचान नहीं पाए। लेकिन दूर से ही आवाज लगाकर उसे नीचे उतारने का प्रयास करने लगे। देखते ही देखते हाईटेंशन टावर के पास पब्लिक की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच अनीता के हाई वोल्टेज ड्रामे की जानकारी पाकर उसका प्रेमी मुकेश मौके पर पहुंचा। जैसे ही उसने देखा की टावर के ऊपर उसकी गर्लफ्रेंड अनीता चढ़ी हुई है तो वह उसे मनाने के लिए टावर के ऊपर चढ़ गया और नीचे उतारने की कोशिश करने लगा।

काफी प्रयासों के बाद दोनों का झगड़ा शांत हुआ। इस दौरान दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। जिसके बाद संतुष्ट हुई अनीता टावर से नीचे उतरने के लिए राजी हुई। इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर पेंड्रा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूछताछ के लिए दोनों को थाने ले गई। बाद में पुलिस ने अनीता को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी मिल रही है कि टावर पर चढ़ी अनीता शादीशुदा है और वह अपने पति से अलग रह रही है। इसी बीच मुकेश के साथ उसका अफेयर शुरू हो गया था।