वायुपुत्रा बनी MIPL लीग विजेता- तीन विकेट से हासिल की शानदार जीत

वायुपुत्रा बनी MIPL लीग विजेता- तीन विकेट से हासिल की शानदार जीत

मुजफ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान तथा नचिकेता स्कूल एवं बाई न्यूमैक्स के स्पॉन्सर्ड में खेली जा रही मुजफ्फरनगर इंडस्ट्रियल प्रीमियर लीग यानी MIPL का भव्य समापन हो गया है। फाइनल मुकाबले में वायुपुत्रा की टीम ने एमजी मेवेरिक्स को तीन विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है।

फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में गांव भैंसी स्थित अहलावत क्रिकेट अकादमी मैदान पर खोली गई मुजफ्फरनगर इंडस्ट्रियल प्रीमियर लीग यानी MIPL के फाइनल मुकाबले में वायुपुत्रा की टीम के कप्तान आकाश जैन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।


20 ओवर के फाइनल मुकाबले में एम०जी० मेवेरिक्स 18.2 ओवर में 149 रन बनाकर आल आउट हो गई। विरोधी टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी वायुपुत्रा की टीम ने 18.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच जीता। एमजी मेवेरिक्स टीम ऋषि साहनी की कप्तानी में उपविजेता रही।

MIPL क्रिकेट लीग में 4 टीम आकाश जैन की कप्तानी में वायुपुत्रा की टीम, ऋषि साहनी की कप्तानी में एम०जी० मेवेरिक्स की टीम, प्रतीक भाटिया की कप्तानी में सुपरकिंग्स की टीम एवम् पराग कंसल की कप्तानी में पैंथर्स की टीम द्वारा टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया गया।

MIPL क्रिकेट लीग के सूत्रधार फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंकित संगल, आकाश गुप्ता एवं अर्चित गोयल रहे ।


दो दिनों तक चली MIPL क्रिकेट लीग में खेले गए कुल 07 मैच मुकाबले खेले गए, पहले दिन 04 मैच, दूसरे दिन 03 मैच अहलावत क्रिकेट अकेडमी भैंसी के ग्राउंड पर उत्साह के साथ खेले गए।

MIPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी आकाश गुप्ता, सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी ऋषि साहनी, बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर के रूप में कार्तिक पुरी, बेस्ट फेयर प्ले टीम का अवार्ड सुपरकिंग्स को मिला, बेस्ट कैच लेने वाले खिलाड़ी पराग कंसल रहे।

बेस्ट विकेटकीपर सुपरकिंग्स के प्रतीक भाटिया रहे, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार बन्नी कोहली, बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड मोहम्मद शाहिद को मिला। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच संचित गोयल रहे, मैन ऑफ द सीरीज ऋषि साहनी रहे।

सुपरकिंग्स के ओनर सौरभ गोयल एवम् प्रतीक भाटिया, वायुपुत्रा के ओनर कार्तिक अग्रवाल, एम०जी० मेवेरिक्स के ओनर श्रेय जैन एवम पैंथर्स के ओनर पराग कंसल एवम् केशव जैन रहे। एम०आई०पी०एल में मैच रैफरी की भूमिका रवि कौशिक ने निभाई। सत्यपाल एलवादी एवं अंकित यादव अंपायर रहे। अमित शर्मा स्कोरर रहे। कमेंट्रेटर की भूमिका डॉ राजीव कुमार ने निभाई। दर्शकों ने दोनों दिनों तक एम०आई०पी०एल का भरपूर आनंद लिया। फेडरेशन की ओर से अरविन्द कुमार गुप्ता, दीपक मित्तल, राज शाह, इफतकार हुसैन व काफी संख्या में सदस्य परिवार के साथ मैच का आनन्द लेते रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top