महाकुंभ जा रही रेलगाड़ी में तोड़फोड़- इंजन में घुसी महिलाएं- हंगामा...

हरदोई। महाकुंभ जा रही रेलगाड़ी के स्टेशन पर गेट नहीं खोले जाने से गुस्साएं लोगों ने हंगामा करते हुए ट्रेन में तोड़फोड़ कर दी। उधर वाराणसी में डिब्बों के भीतर जगह नहीं मिलने पर महिलाएं ट्रेन के इंजन में घुस गई और गेट को बंद कर लिया। आरपीएफ कर्मियों ने किसी तरह इंजन में घुसी महिलाओं को बाहर निकाला।
रविवार को प्रयागराज जा रही रेल गाड़ियों में पब्लिक की जबरदस्त भीड़ है, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले स्थानीय लोगों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रयागराज जा रही रेलगाड़ी के स्टेशन पर पहुंचने के बाद जब कोचों के भीतर बैठे यात्रियों द्वारा ट्रेन के गेट नहीं खोले गए तो प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने हंगामा करते हुए गुस्से में आकर ट्रेन में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ कर्मियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और तोड़फोड़ कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर वहां से खदेड़ा।
उधर वाराणसी में प्रयागराज जा रही ट्रेन में जगह नहीं मिलने से महिलाएं रेलगाड़ी के इंजन में ही चढ़ गई, उनके साथ-साथ पुरुष भी इंजन में ही घुस गए और भीतर से गेट बंद कर दिया।
मामला पेचीदा होने पर पहुंचे आरपीएफ कर्मियों ने इंजन में चढ़ी महिलाओं एवं पुरुषों को नीचे उतारकर लोको पायलट को सुरक्षित किया।