भगोड़े शाहजहां शेख के ठिकानों पर गुस्साए लोगों की तोड़फोड़- की आगजनी
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस नेता की करतूतों से बुरी तरह गुस्साए लोगों द्वारा शाहजहां शेख के ठिकानों पर तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की गई है। गुस्साईं पब्लिक द्वारा जिस स्थान पर तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है, वह तृणमूल कांग्रेस के नेता की भाई की होना बताई जा रही है। बवाल होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने किसी तरह गुस्साई भीड़ को समझाबुझाकर काबू में किया है।
शुक्रवार को पिछले कई दिनों से अशांत चल रहे पश्चिम बंगाल के संदेशखाली इलाके में एक बार फिर से बड़ा बवाल हुआ है। तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख की करतूतों से गुस्साए लोगों द्वारा तृणमूल कांग्रेस नेता के ठिकानों पर तोड़फोड़ करते हुए बड़े पैमाने पर आगजनी की गई है।
लोगों ने जिस स्थान पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है, वह तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के भाई सिराज से की होना बताई जा रही है। पब्लिक द्वारा तृणमूल कांग्रेस नेता के भाई और अन्य ठिकानों पर की गई तोड़फोड़ एवं बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया है। तृणमूल कांग्रेस नेता के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले लोगों का आरोप है कि पुलिस द्वारा जानबूझकर तृणमूल कांग्रेस नेता के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। लेकिन अब पब्लिक अपना सम्मान और जमीन वापस पाने के लिए कुछ भी करने से पीछे नहीं हटेगी।
संदेश खाली में आज पब्लिक द्वारा किए गए हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे डीजीपी राजीव कुमार ने हंगामा करने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि सरकार की ओर से लोगों को उनकी जमीन वापस दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ऐसे हालातों में हंगामा करने और कानून अपने हाथ में लेने की घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।