वैलेंटाइन डे कार्ड की जलाई होली- मनाने वालों को दी यह चेतावनी

वैलेंटाइन डे कार्ड की जलाई होली- मनाने वालों को दी यह चेतावनी

मुजफ्फरनगर। अखिल भारत हिंदू महासभा ने वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए नगर के हृदय स्थल शिव चौक पर वैलेंटाइन डे कार्डों की होली जलाते हुए पाश्चात्य संस्कृति के इस दिन के मनाने वालों को चेतावनी दी और कहा कि भारतीय संस्कृति का विरोध करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

शनिवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता वैलेंटाइन डे के विरोध में नारेबाजी करते हुए शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर पहुंचे और वहां पर वैलेंटाइन डे कार्डों की होली जलाई। महासभा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति का विरोध करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

महासभा के जिलाध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि वैलेंटाइन डे का आयोजन भारतीय संस्कृति के खिलाफ है और वैलेंटाइन डे की आड़ में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सनातन धर्म को बदनाम करने एवं हिंदू बहन बेटियों को वैलेंटाइन डे के नाम से होटल रेस्टोरेंट में ले जाकर फूहाड़पन (अश्लीलता परोसी) जाती ह। प्रदेश महासचिव राजेश कश्यप व नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि होटल रेस्टोरेंट मालिकों को वैलेंटाइन डे के दिन पैसे कमाने का सुनहरा अवसर ना समझ कर सनातन धर्म को सर्वोपरि मानते हुए ऐसे कपल्स को अपने यहां बैठाने से परहेज करना चाहिए जो वैलेंटाइन डे की आड़ में भारतीय संस्कृति एवं अपने माता पिता के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे है।इस दौरान राष्ट्रीय प्रभारी डॉ योगेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सैनी, अमित पाल,युवा नगर उपाध्यक्ष सौरव रॉय, गोपी वर्मा, नगर सचिव राहुल पाल, जिला सचिव प्रदीप कोरी, विशाल सिंगल, विपिन कुमार, बिट्टू गर्ग, गौरव धीमान, उत्तम कश्यप, अनुज प्रजापति, मोनू कुमार, अंकित जैन आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top