AIIMS में होगा 6 से 12 साल के बच्चों का वैक्सीन ट्रायल

AIIMS में होगा 6 से 12 साल के बच्चों का वैक्सीन ट्रायल

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर गुजर चुकी है। मगर तीसरी लहर की चेतावनी के बीच बच्चों कोवैक्सीन पर तेजी से ट्रायल हो रहा हैै। दिल्ली के एम्स में 12 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन की 1 एक डोज दी जा चुकी है। वहीं अब 6 से 12 साल के बच्चों पर भी ट्रायल शुरू किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार से बच्चों को रिलेक्सन किया जाएगा।

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह जानकारी मिली है कि एम्स में मंगलवार से कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए 6 से 12 साल के बच्चों को रिलेक्शन की प्रोसेस शुरू की गयी है। 6 से 12 साल के बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल होने के बाद से 2 से 6 साल के बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। एम्स के मुताबिक 12 से 18 साल के बच्चों कोवैक्सीन की पहली डेट दे दी गई है और 28 दिन बाद इसकी दूसरी दोज भी दे दी जायेगी। तीसरी लहर की चेतावनी के बाद 12 मई को एक्सपर्ट कमेटी ने कोवैक्सीन को बच्चों पर ट्रायल शुरू करने की सिफारिश की थी। इसके बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को मंजूरी दे दी है विदित है की पहले से ही कोरोनावायरस की तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी गई थी। जिस के संबंध में सरकार किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती और अधिक से अधिक लोगों को भी कोरोना वायरस सुरक्षित किया जा सके। खासतौर पर बच्चों को क्योकि तीसरी लहर से सुरक्षित करना है।

Next Story
epmty
epmty
Top