बर्तन नहीं किए साफ तो हैवान बनी टीचर ने छात्रा पर जमाये बेरहमी से हाथ
कोटद्वार। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दौरान सौंपे गए बर्तन धोने के काम को पानी की किल्लत की वजह से अंजाम नहीं देने पर टीचर इस कदर हैवान बन गई कि उसने छात्रा की बेरहमी के साथ पिटाई कर दी। मामले का संज्ञान लेते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने अब छात्रा की इस पिटाई के मामले के जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज में बीते दिनों जब राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर चल रहा था तो शिविर में शामिल हुई दसवीं की छात्रा को भोजन करने के बाद बर्तन साफ करने की जिम्मेदारी दी गई थी। बताया जा रहा है कि उस दिन स्कूल के भीतर पानी की किल्लत की वजह से छात्रा द्वारा बर्तन साफ नहीं किए जा सके थे। जब इस बात की जानकारी टीचर को लगी तो उसने छात्रा को अपने पास बुलाया और बेरहमी के साथ उसकी पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्रा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपर जिला शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुशवाहा ने मामले का संज्ञान लेते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दुगड्डा को अब इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि टीचर द्वारा छात्रा के साथ मारपीट किए जाने का तरीका निहायत ही गलत है।