UPTET पेपर लीक के मास्टरमाइंड ने छुड़ाए एसटीएफ के पसीने
शामली। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक करने के मामले में कैराना कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले निर्देश चौधरी से मिली जानकारी के बाद एसटीएफ की ओर से मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया है। एसटीएफ की ओर से लगातार शामली, कांधला और आसपास के क्षेत्र में दी जा रही है। इसके बावजूद यूपीटीईटी परीक्षा पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड कांधला इलाके के निवासी विकास की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। कोर्ट में सरेंडर करने वाले शिक्षक निर्देश चौधरी से पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जी देकर एसटीएफ की ओर से आरोपी का 1 सप्ताह का और रिमांड मांगा गया है।
एसटीएफ मेरठ की टीम ने इसी वर्ष की 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक करने वाले सॉल्वर गैंग के तीन शातिर सदस्य रवि पंवार निवासी ग्राम नाला, मनीष उर्फ मोनू निवासी ग्राम झाल और धर्मेंद्र निवासी ग्राम बुटराडा को शामली से दबिश देकर गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा उन्हें 7 दिसंबर को 5 दिन के रिमांड पर लिया गया था। एसटीएफ की टीम ने आरोपियों को मथुरा एवं मेरठ ले जाकर गहनता के साथ पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों की ओर से एसटीएफ को पेपर लीक करने के मामले में शामिल शामली इलाके के कई अन्य सॉल्वर गैंग के सदस्यों की जानकारी दी गई थी। जनपद की कैराना कोर्ट में सोमवार को सरेंडर करने वाले गोंडा निवासी शिक्षक निर्दाेष चौधरी से मिली जानकारी के मुताबिक उसे कांधला निवासी विकास ने पेपर उपलब्ध कराया था। एसटीएफ की ओर से अब अदालत में प्रार्थना पत्र देकर निर्दोष चौधरी का 1 सप्ताह का रिमांड मांगा गया है। निर्दाेष चौधरी के हलक से निकले मास्टरमाइंड विकास की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की ओर से शामली समेत आसपास के इलाके में दबिश दी जा रही है। लेकिन वह एसटीएफ को छकाता हुआ अभी तक उसके हाथ नहीं लग सका है।