UP की सीमाएं सील- 5 क्षेत्रों में कर्फ्यू- नेपाल बॉर्डर पर आवागमन ठप

बहराइच। नेपाल के यूपी बॉर्डर पर सीमाओं को सील करते हुए सीमा से सटे पांच थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। सीमा पर लगाए गए कर्फ्यू के चलते सभी थानों एवं पुलिस चौकियों को अलर्ट मोड पर रखते हुए पुलिस की गश्त में बढ़ोतरी कर दी गई है।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया है कि पड़ोसी देश नेपाल में भड़की हिंसा की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। सीमा से लगे बांका जिले के नेपालगंज में जुलूस निकाल रहे लोगों के बाद भड़की हिंसा को लेकर भारत का गृह मंत्रालय भी हालातों पर नजरे जमाए हुए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से भी जिले के पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों से आवागमन की स्थिति एवं हालात की स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है। हर 12 घंटे पर रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि नेपाल की स्थिति पर नजर रखते हुए सीमा से लगी लगे सभी पांच थानों एवं पुलिस चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और एसएसबी के साथ पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। नेपाल में हुई हिंसा के बाद बॉर्डर पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। हिंसा की घटनाओं को मददेनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा पर कर्फ्यू लागू करते हुए बॉर्डर से सटे सभी थानों को अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी मिल रही है कि भारत और नेपाल सीमा पर प्रतिदिन औसतन दोनों देशों के बीच एक लाख लोगों के साथ 10000 वाहनों का आवागमन होता है। नेपाल में कर्फ्यू के आदेश जारी होने के बाद नेपाली सीमा पर भारतीय लोगों को नेपाल जाने से रोक दिया गया है।