ट्रांसफार्मर के स्थान को लेकर हंगामा- मशीन के आगे लेटकर किया विरोध

ट्रांसफार्मर के स्थान को लेकर हंगामा- मशीन के आगे लेटकर किया विरोध

हापुड़। आवास विकास कॉलोनी में मुख्य चौराहे के पास चिन्हित किए गए स्थान पर ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर जमकर हंगामा हो गया। उक्त जमीन पर ट्रांसफार्मर लगाने का विरोध कर रहे लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि चौराहे पर ट्रांसफार्मर लगाने से आवागमन में परेशानी होगी और हर समय जाम की स्थिति बनी रहेगी।।

रविवार को शहर के मेरठ रोड पर स्थित संजय विहार आवास विकास कॉलोनी में मुख्य चौराहे के पास लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा हंगामा करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। हाइड्रोलिक मशीन के आगे लेट कर चौराहे पर ट्रांसफार्मर लगाने का विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि चौराहे पर ट्रांसफार्मर लगाने से लोगों को आवागमन में दिक्कत होगी और हर समय जाम की स्थिति बनी रहेगी।

हंगामा प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि चौराहे पर लगाया जा रहा ट्रांसफार्मर दूसरे स्थान पर लगाना था, लेकिन निगम की टीम इसे गलत स्थान पर मुख्य चौराहे पर लगा रही है। पब्लिक ने हुंकार भरी कि चौराहे पर ट्रांसफार्मर को किसी भी दशा में नहीं लगने दिया जाएगा। मौके पर मचे हंगामे के चलते फिलहाल ट्रांसफार्मर लगाने के काम को रोक दिया गया है। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वालों में हरेंद्र त्यागी, बॉबी पाठक, दिनेश ठाकुर, रोहित तिवारी और राकेश त्यागी आदि अनेक लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top