स्कूल में प्रेयर के दौरान अजान बजने पर बवाल- शिक्षक को निलंबित कर..
मुंबई। स्कूल में प्रतिदिन होने वाली प्रेयर के दौरान अजान बजाने का मामला सामने आने पर बवाल खड़ा हो गया है। स्कूल के बाहर पहुंचे अभिभावकों ने नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा है कि प्रेयर के दौरान अजान बजाने की जिम्मेदार शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।
मुंबई के कांदिवली स्थित स्कूल में सवेरे के समय रोजाना होने वाली प्रेयर के दौरान जब अजान बजने लगी तो प्रार्थना सभा में शामिल छात्र-छात्राएं हक्का बक्का रह गए। स्कूल की छुटटी होने के बाद अजान बजाने की सूचना छात्रों ने घर पहुंच कर अपने माता पिता को दी। शनिवार को कपोल इंटरनेशनल स्कूल के बाहर पहुंचे अभिभावकों ने प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। अभिभावकों ने कहा है कि प्रार्थना के दौरान सवेरे करीब 7.00 बजे लाउडस्पीकर पर स्कूल में अजान बजाई गई है। क्षेत्रीय विधायक योगेश सागर ने अभिभावकों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने दावा किया है कि यह गलती से नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया है।
एमएलए का कहना है कि स्कूल प्रबंधन शिक्षक को बचाने की कोशिश कर रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बाद में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले के जिम्मेदार शिक्षक को प्रबंधन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। प्रिंसिपल ने वादा किया है कि आगे से कभी भी ऐसा नहीं होगा उन्होंने बताया कि स्कूल में सरस्वती पूजा, गणपति पूजा एवं नवरात्रि पूजा भी की जाती है। पुलिस उपायुक्त अजय कुमार बंसल ने कहा है कि कांदिवली में आज एक शिकायत मिली है कि स्कूल में सवेरे की प्रेयर के दौरान अजान बजाई गई है। इस मामले की जांच की जा रही है।