रामलला की खुली आंखों की तस्वीर पर बवाल- भडके पुजारी बोले हो जांच

रामलला की खुली आंखों की तस्वीर पर बवाल- भडके पुजारी बोले हो जांच

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले खुली आंखों की तस्वीर वायरल होने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। अब इस मामले पर राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस मामले की जांच करने की मांग उठाई है।

दरअसल अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जाने वाली है, लेकिन उससे पहले ही मूर्ति की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

हालांकि 3 दिन पहले शुक्रवार को रामलला की प्रतिमा का अनावरण किया गया था, काले रंग के पत्थर से बनी रामलला की इस प्रतिमा की आंखों पर पीले रंग का कपड़ा बांधा गया था, लेकिन शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रामलला की जो तस्वीर वायरल हुई है उनमें रामलला की आंखों से पीले रंग का कपड़ा हटा हुआ नजर आ रहा है।

शनिवार को इस मामले पर बुरी तरह से भड़कते हुए राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले नई प्रतिमा में भगवान की आंखों से कपड़ा नहीं हटा सकते हैं। प्रतिमा में आंखों पर कपड़ा नहीं दिखाई दे रहा है तो यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा है कि इसकी जांच होनी चाहिए। राम जन्मभूमि गर्भ गृह से रामलला की आंखों पर पीली पट्टी के बगैर तस्वीर लीक होने के बाद अब अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top