चंडी मंदिर में नमाज पढ़े जाने को लेकर हंगामा- पुलिस फोर्स की तैनात
हापुड़। चंडी रोड स्थित श्री चंडी मंदिर परिसर में मुस्लिम युवक द्वारा नमाज़ पढ़े जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। श्रद्धालुओं ने जब मंदिर के अंदर नमाज पढ़ रहे युवक को देखा तो उन्होंने इसका विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी पाकर मंदिर में पहुंचे एसपी और एएसपी तथा अन्य पुलिस अफसरों ने मामले की जांच की और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए मंदिर परिसर के अंदर और बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी। शुक्रवार को हापुड़ के चंडी रोड स्थित श्री चंडी मंदिर में सवेरे के समय जब श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए गए थे तो उन्होंने वहां पर एक युवक को मंदिर में घुसने के बाद फर्श पर बैठकर नमाज पढ़ते हुए देखा। महिला श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया है कि मंदिर में घुसे व्यक्ति ने कथित तौर पर फर्श पर बैठने के बाद नमाज अदा की।
बाद में मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने हंगामा करते हुए नमाज पढ़ रहे व्यक्ति को मंदिर से बाहर कर दिया। इसी बीच हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को इस मामले की जानकारी हो गई। मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। शहर कोतवाल संजय पांडे ने फोर्स के साथ मंदिर में पहुंचकर वहां के पुजारियों एवं श्रद्धालुओं से पूछताछ की। पुलिस मंदिर परिसर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बाद में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने एएसपी मुकेश मिश्रा एवं अन्य पुलिस अफसरों के साथ मंदिर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया।
मंदिर प्रबंधक समिति के विनीत अग्रवाल का कहना है कि मंदिर प्रांगण में नमाज पढ़े जाने को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। भाजपा समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध करते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग उठाई है।