हिजाब पर हंगामा-कॉलेज से बाहर निकली छात्राएं- सीएम की अपील

हिजाब पर हंगामा-कॉलेज से बाहर निकली छात्राएं- सीएम की अपील

बेंगलुरु। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक जब कालेज की छात्राओं को हिजाब हटाने के लिए कहा गया तो उन्होंने कालेज का आदेश मानने की बजाय अपनी कक्षाओं को छोड़ दिया और तकरीबन ढाई दर्जन छात्राएं पढ़ाई करने की बजाय बाहर चली गई।

कर्नाटक के शिवमोगा स्थित एक कॉलेज में तीस छात्राओं को हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कालेज प्रबंधन की ओर से हिजाब हटाने के लिए कहा गया था। लेकिन छात्राओं ने कालेज प्रबंधन का यह आदेश मानने से इनकार कर दिया और वह अपनी कक्षाओं से बाहर चली गई। उधर कर्नाटक के विजयपुरा जिले के एक कॉलेज के छात्रों एवं अधिकारियों के बीच आज सवेरे आमना-सामना हो गया। अधिकारियों ने एक खाली कमरे की पेशकश की, जहां छात्राएं अपना हिजाब हटा सकती थी और कक्षाओं में प्रवेश कर सकती थी। लेकिन छात्राओं ने हिजाब के साथ ही कक्षा के भीतर बैठने पर जोर दिया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने हिजाब के साथ कक्षाओं में एंट्री देने से इंकार कर दिया। उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने छात्र छात्राओं से अपील की है कि हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक आज फिर से स्कूल कॉलेज खुल रहे हैं। मेरा छात्र छात्राओं से अनुरोध है कि उनके द्वारा अदालत के आदेश का सम्मान किया जाए। हम अंतिम आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कॉलेज के अंदर प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों को अपने मतभेदों को सुलझाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा। बच्चों को समझना चाहिये कि भविष्य बनाने को उनके लिये शिक्षा महत्वपूर्ण है। इसलिए स्कूल कॉलेजों में शिक्षा के लिये एक अच्छा वातावरण बनाया जाना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top