अतिक्रमण को लेकर बवाल- दुकानों के बाहर रखा सामान पुलिस ने फेंका

अतिक्रमण को लेकर बवाल- दुकानों के बाहर रखा सामान पुलिस ने फेंका

रोहतक। सड़क तक सामान फैलाकर बैठे दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने पर बवाल खड़ा कर दिया है। बाजार बंद करते हुए दुकानदार प्रदर्शन करने में जुट गए हैं।

मंगलवार को रोहतक में पुरानी सब्जी मंडी इलाके में पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटवाए जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर पुलिस और दुकानदार आमने-सामने आ गए हैं। आरोप है कि अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस ने सड़क पर रखी सब्जी को उठाकर फेंक दिया था और सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दे दी थी। दुकानदारों ने अब अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल खड़ा कर दिया है। दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस उन्हें नाजायज तरीके से परेशान करते हुए उनके साथ मारपीट भी कर रही है। अतिक्रमण को बनाए रखने की डिमांड को लेकर दुकानदारों ने बाजार भी बंद कर दिया है और प्रदर्शन करते हुए हंगामे पर उतर आए हैं।

दुकानदार प्रवीण एवं विक्की का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और उनके सामान को उठाकर फेंक दिया जो गलत है। लेकिन उसने सड़क पर दुकान लगाने को गलत नहीं बताया। वैसे दुकानदारों ने कहा है कि जैसा प्रशासन रहेगा उसके मुताबिक वह अपना सामान रखने को तैयार है। लेकिन पुलिस उन्हें आकर थप्पड़ मारे और गालियां दे, यह किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top