मुस्लिम धर्म गुरु के खिलाफ कमेंट पर बवाल- आधी रात घर पर पथराव
लखनऊ। राजधानी में मुस्लिम धर्म गुरु के खिलाफ किए गए कमेंट को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये। रात के सन्नाटे में नारेबाजी करते हुए पथराव कर रहे लोगों ने एक मकान का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
बुधवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक राजधानी लखनऊ के सहादतगंज क्षेत्र के अंबर गंज के रहने वाले सैफ नाम के युवक को कुछ लोग चिढ़ाते थे। सैफ ने इसका बदला लेने के लिए मुस्लिम धर्म गुरु के खिलाफ टिप्पणी कर दी और उसे इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों को मेंशन करते हुए पोस्ट कर दिया।
इंस्टाग्राम पर दिखाई दी पोस्ट को देखते ही दूसरा पक्ष बुरी तरह से भड़क गया और गुस्से में आए लोग तकरीबन आधी रात के बाद आरोपी के मकान पर पहुंच गए।
आक्रोशित हुए लोगों ने सैफ के मकान पर पथराव कर दिया और उसके मकान का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसने की कोशिश की। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक पथराव किए जाने की सूचना गलत है, जबकि इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।