तेजाजी मंदिर में मूर्ति तोड़ने पर हंगामा- सड़क जाम, जलाए टायर....

जयपुर। राजधानी स्थित तेजाजी मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दी गई मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की कुत्सित घटना के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के सामने सड़क को जामकर नारेबाजी शुरू कर दी है। जगह-जगह टायर जलाने के अलावा एयरपोर्ट जाने वाला रास्ता भी बंद कर दिया गया है।
शनिवार की तड़के जयपुर में स्थित वीर तेजाजी मंदिर में घुसे असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।

सांगानेर थाना क्षेत्र के प्रताप नगर में हुई घटना की जानकारी सवेरे के समय जब पुजारी और स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तो इसी दौरान सर्व समाज के लोगों ने मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
तेजाजी मंदिर में मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घटना पर गहरा गुस्सा दिखाते हुए मंदिर के सामने से होकर गुजर रहे जयपुर- टोंक रोड को जाम कर दिया।

इसी बीच कुछ स्थानों पर इकट्ठा हुए लोगों ने टायर जलाने शुरू कर दिए। जिस एयरपोर्ट जाने वाला रास्ता भी जाम हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी नारेबाजी करते हुए जाम लगा रहे लोगों को समझाने बुझाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
हालात को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस द्वारा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होने की संभावना है।