मोबाइल टावर से अंबेडकर का झंडा उतरने पर बवाल- 5 के खिलाफ मुकदमा
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर पर लगे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के झंडे को उतारकर वहां भगवा फहराने के मामले को लेकर बवाल हो गया। थाने पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए झंडा उतारने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। पुलिस ने मौके की नजाकत को समझते हुए पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
जनपद हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के आन्नेकी गांव में लगे मोबाइल के टावर पर ग्रामीणों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का झंडा लगाया गया था। गांव में रहने वाले राजपाल एवं ईश्वर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि जिस समय वह रात के समय खेतों की रखवाली के लिए जंगल में जा रहे थे तो टावर के पास पहुंचने पर उन्हें कुछ लोगों के बोलने की आवाज सुनाई दी।
मामला जानने के लिए वह वहीं पर रुक गए और उन्होंने इस दौरान देखा कि टावर पर लगे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के झंडे को पोंटी, पवन और गोपी उतार रहे हैं, जबकि काला उर्फ सुदेश तथा पवन नीचे की तरफ खड़े हुए हैं।
इस दौरान जब उन्होंने झंडा उतार रहे लोगों के साथ टोका टाकी की तो उन्होंने उनके साथ गाली गलौज करते हुए बाबा साहब को लेकर अमर्यादित शब्द कहे। थाने पर पहुंचे ग्रामीणों के हंगामा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करते हुए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया है कि ग्रामीणों द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा करके मामले की जांच शुरू कर दी है।