आदिपुरुष को लेकर उबाल- लोग कैंसिल कर रहे फिल्म के टिकट
नई दिल्ली। प्रभास एवं कृति सेनन स्टार फिल्म आदिपुरुष के कई सीन, डायलॉग्स तथा किरदारों को लेकर लोगों में आया उबाल अब निर्माता-निर्देशक और उनकी अकूत कमाई की सोच पर भारी पड़ने लगा है। आदिपुरुष में दिखाए गए तथ्य रामायण एवं रामचरित मानस के ठीक विपरीत होना बताते हुए लोगों ने अब फिल्म के टिकट कैंसिल कराने शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते टिकट खिड़की पर फिल्म की कमाई पर असर पड़ने के आसार बन गए हैं।
शनिवार को कई लोगों द्वारा प्रभास एवं कृति सैनन स्टारर फिल्म आदिपुरूष के सोशल मीडिया पर टिकट कैंसिल करने की फोटो शेयर की जा रही है। जानकारी मिल रही है कि डा. अभिनव उपाध्याय नामक एक व्यक्ति ने आदिपुरुष फिल्म के नो टिकट खरीदे थे। लेकिन बीते दिन फिल्म देखकर आए लोगों के माध्यम से जब उन्हें फिल्म में भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात होता हुआ मिला है तो उन्होंने फिल्म पर जारी विवाद के बाद अपनी टिकट कैंसिल कर दिए हैं। अपने परिवार को फिल्म दिखाने के लिये एडवांस बुकिंग कर खरीदे गये टिकट कैंसिल करने के बाद व्यक्ति ने लिखा है कि वह अपने बच्चों को ऐसी रामायण तो नहीं दिखाएगा जिसमें भारतीय संस्कृति की पूरी तरह से तोड़फोड़ पेश किया गया हो।
यदि पिक्चर के दृश्यों की बात करें तो फिल्म के एक सीन में रावण बने सैफ अली खान अजगर सांपों के बीच लेटे दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब इसे लेकर मीम भी बनाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ओम राऊत वाला रावण पाइथन मसाज भी लेता है। इसके अलावा एक और सीन है जिसमें रावण चेहरे पर वेल्डिंग करने वाला मास्क लगाकर हथोड़े चला रहा है। इस सीन के ऊपर भी निर्माता की घटिया सोच पर दर्शकों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं।