जहरीली शराब से 47 मौतों पर बवाल- विधानसभा के अंदर बाहर पुलिस तैनात

जहरीली शराब से 47 मौतों पर बवाल- विधानसभा के अंदर बाहर पुलिस तैनात

चेन्नई। जहरीली शराब से मचे तांडव में 47 लोगों की मौत होने और 30 से भी अधिक लोगों द्वारा जिंदगी और मौत के बीच जूझने के मामले को लेकर विपक्ष ने विधानसभा के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया है। एआईएडीएमके कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा की डिमांड की। प्रदर्शन कर रहे विधायकों को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

शुक्रवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पलानी स्वामी के नेतृत्व में एआईएडीएमके के विधायकों ने प्रश्न कल के दौरान शराब कांड समेत जब कई मुद्दों को उठाने की मांग की तो इसे लेकर सदन के भीतर हंगामा हो गया।

इसके बाद हंगामा कर रहे एआईएडीएमके के सदस्यों को स्पीकर द्वारा पूरे दिन के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया। हालांकि कुछ देर बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अपील के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया। विपक्षी विधायक राज्य में हुए जहरीली शराब कांड के मामले को लेकर एमके स्टालिन की इस्तीफा की डिमांड कर रहे थे।

जहरीली शराब कांड के मुद्दे को लेकर सदन को दी गई जानकारी में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बताया है कि इस मामले को लेकर तमिलनाडु सरकार की ओर से तुरंत कार्यवाही की गई है और मामले की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति भी गोकुल दास की मौजूदगी वाले एक सदस्यीय आयोग का गठन भी किया गया है। इसकी रिपोर्ट 3 महीने के भीतर प्रस्तुत की जाएगी।

epmty
epmty
Top