छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री को लेकर विधानसभा में हंगामा- अड़ा विपक्ष

छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री को लेकर विधानसभा में हंगामा- अड़ा विपक्ष

चंडीगढ़। विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण के खत्म होते ही विपक्ष ने हंगामा करते हुए मंत्री का इस्तीफा मांगना शुरू कर दिया। विपक्षियों के हंगामे को देख कर मुख्यमंत्री अपनी सीट से खड़े हुए और कहा कि अभी इसकी जांच चल रही है। केवल विपक्ष के कहने पर वह मंत्री से इस्तीफा नहीं लेंगे।

सोमवार को शुरू हुआ हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र पहले दिन ही हंगामेदार रहा है। छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप सिंह के इस्तेफे की मांग पर अड़े विपक्ष ने राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त होते ही हंगामा करना शुरू कर दिया।

विपक्ष के इस्तीफे की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपनी सीट से खड़े हुए और कहा कि अभी छेड़छाड़ के मामले को लेकर जा चल रही है। उन्होंने दो टूक कहा कि विपक्ष के मांगने पर वह मंत्री से इस्तीफा नहीं लेंगे।

मुख्यमंत्री की इस दो टूक के बावजूद विपक्ष ने हंगामा जारी रखा‌। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष अपनी सीट से उठे और कहा कि मामले में एसआईटी द्वारा जांच की जा रही है। बगैर जांच पूरी हुए किसी को भी दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे कांग्रेस विधायकों को समझाने का प्रयास करते हुए कहा कि जब तक आरोप साबित नहीं हो जाते हैं उस समय तक इस्तीफा नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि सत्ता में हो या विपक्ष में सभी नेताओं के खिलाफ ऐसी शिकायतें आती रहती हैं तो क्या सभी को बर्खास्त कर दिया जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top