रिश्तेदार की पैरवी को पहुंचे BJP नेता की पिटाई के बाद कोतवाली में हंगामा

लखीमपुर खीरी। झगड़े के मामले में रिश्तेदार की पैरवी करने के लिए कोतवाली में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी की किसी बात को लेकर पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने भाजयुमो नेता की पिटाई कर दी और अन्य के साथ उसे भी हवालात में डाल दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया। सदर विधायक ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली के विरोध में धरना देना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी मे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी विकास शुक्ला के रिश्तेदार की किसी के साथ लड़ाई हो गई थी। यह विवाद जब थाने पहुंच गया तो भाजयुमो नेता अपने रिश्तेदार की पैरवी करने के लिए कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान भाजयुमो नेता की किसी बात को लेकर पुलिस के साथ झड़प हो गइ। र्आरोपियों है कि भाजपा नेता की पहचान नहीं होने की वजह से सिपाहियों ने भाजयुमो नेता की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता समेत अन्य सभी को हवालात में डाल दिया। मामले की जानकारी जब भाजपा नेताओं को लगी तो बीजेपी जिला अध्यक्ष सुनील सिंह एवं सदर विधायक योगेश वर्मा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंच गए। जहां जमकर हंगामा किया गया। पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष एवं सदर विधायक कोतवाली परिसर में ही धरना देकर बैठ गए। भाजपा नेता के साथ मारपीट करने वाले सिपाही की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि भाजपा के एक नेता के परिवार से किसी का झगड़ा हुआ था। नेताजी कोतवाली में पैरवी को पहुंचे थे।