DAV कॉलेज में हंगामा- वॉशरूम की मांग को लेकर छात्राओं का प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। वॉशरूम की मांग को लेकर डीएवी कॉलेज में छात्राओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। प्रदर्शन कर रही छात्राएं अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठ गई और कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए ठंड के दिनों में छात्र-छात्राओं के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराने की डिमांड की।
शनिवार को शहर के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कॉलेज की छात्राओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। महाविद्यालय में वॉशरूम की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही छात्राएं धरने पर बैठ गई और कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए वॉशरूम की व्यवस्था के साथ-साथ ठंड के दिनों में छात्र-छात्राओं को पीने के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराने की डिमांड उठाई।
धरना देकर प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा कि कॉलेज की लाइब्रेरी का वाईफाई पासवर्ड कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाए ताकि वह समय की गति के साथ आगे बढ़ सके। बीएससी पंचम सेमेस्टर की स्टूडेंट आयुषी का कहना था कि सर्दियों की छुट्टियों के बाद अभी तक कॉलेज प्रबंधन द्वारा महाविद्यालय में पढ़ाई की व्यवस्था आरंभ नहीं की गई है।
कॉलेज खुलने पर महाविद्यालय के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं से टाइम टेबल बनाने का 2 दिन का समय मांगा है। छात्राओं ने कहा की शीतलहरी हवाओं और कोहरे के वातावरण में भी महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा सवेरे 7:00 बजे से कॉलेज में कक्षाएं संचालित की जा रही है। अत्यधिक ठंड की वजह से गांव देहात से आने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी क्लास अटेंड करने में परेशानियां हो रही है।