महिला पुरुषों का हल्लाबोल- अवैध रूप से कब्जा कर बनाई बाउंड्रीवॉल गिराई

शिकोहाबाद। विवादित जमीन पर अवैध कब्जा करने के बाद दबंगों द्वारा कराई गई बाउंड्रीवाल को इकट्ठा हुए मुस्लिम समाज के महिला पुरुषों ने हल्ला बोल करते हुए गिरा दिया है। हंगामा होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के एटा रोड स्थित रोटी बैंक के सामने मुस्लिम परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों की सामूहिक विवादित भूमि है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में होना बताई गई है।
बताया जा रहा है कि विवादित भूमि पर कब्जा करने के लिए बृहस्पतिवार को पहुंचे कुछ लोगों का जब मुस्लिम महिलाओं ने विरोध किया तो पुलिस ने महिलाओं को हटवाकर बाउंड्री वाल का निर्माण कर दिया था। बाउंड्री वॉल करने के बाद उस पर लगाए गए गेट पर भाजपा मंडल प्रभारी लिखवाने के साथ भाजपा का चुनाव चिन्ह भी बनवा दिया था ।
शुक्रवार को इकट्ठा होकर पहुंचे मुस्लिम समाज के महिला पुरुषों ने बाउंड्रीवाल के गेट को उखाड़ने के साथ दीवार को भी हल्ला बोल करते हुए गिरा दिया है।
हंगामा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर का कहना है कि निर्माण करने वाले और तोड़ने वाले दोनों पक्षों से बातचीत करते हुए मामले की जानकारी ली जा रही है।