अपडेट - बारिश के कारण आयी आफत में मरने वालों की संख्या 11 से बढकर...
नई दिल्ली। केरल के वायनाड में भारी बारिश के चलते लैंड स्लाइड हो गई जिस कारण 100 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए हैं । इस लैंडस्लाइड में 11 लोगों की मौत की खबर के बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है ।
गौरतलब है कि केरल के वायनाड में बीती रात भारी बारिश के चलते लैंड स्लाइड हो गई इस लैंडस्लाइड में 100 से ज्यादा लोग बुरी तरह फंस गए। घटना की जानकारी के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमें अब तक 24 लोगों की मौत की खबर है।
बताया जाता है कि इस लैंडस्लाइड में 16 लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने का आदेश दिया गया है। बताया जाता है कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वायु सेवा के दो हेलिकॉप्टर भी तमिलनाडु से वायनाड पहुंच गए हैं। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने भी दुख जताया है।