यूपी पुलिस पेपर लीक कांड- रिसोर्ट मलिक गिरफ्तार- नेचर वैली...
मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले की जांच कर रही उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नेचर वैली रिजॉर्ट के मालिक को गिरफ्तार किया है, जहां यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर होने से 2 दिन पहले ही अभ्यर्थियों को बुलाकर उन्हें लीक हुआ पेपर पढ़वाया गया था।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में मेरठ की एसटीएफ यूनिट ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुरुग्राम में छापामार कार्यवाही करते हुए नेचर वैली रिजॉर्ट के मालिक सतीश धनखड़ को गिरफ्तार किया है।
नेचर वैली रिसॉर्ट में 18 फरवरी को द्वितीय पाली में होने वाले यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिखित पेपर को 2 दिन पहले ही आउट कर कर 1000 अभ्यर्थियों को रिसोर्ट में बुलाकर उन्हें पेपर पढ़वाया गया था। यूपी पुलिस का पेपर आउट करने की पूरी प्लानिंग भी नेचर वैली रिसॉर्ट में ही तैयार की गई थी।