यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की डेट का लेटर साबित हुआ फर्जी

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की डेट का लेटर साबित हुआ फर्जी

लखनऊ। सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का लेटर बताते हुए वायरल किया गया उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा की तिथियां का परिपत्र पूरी तरह से फर्जी साबित हुआ है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी मूथा अशोक जैन ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटर को फेक बताते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से अभी यूपी कांस्टेबल परीक्षा को लेकर कोई तिथि जारी नहीं की गई है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव के नाम से वायरल हुआ उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तिथियों के लेटर को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी मुथा अशोक जैन फेक करार दिया है।

पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी मूथा अशोक जैन ने दूरभाष पर हुई बातचीत में बताया है कि अभी लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया चल रही है। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की परिस्थितियों में किसी भी विभाग की ओर से परीक्षाओं को लेकर कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेटर पूरी तरह से फर्जी है क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से अभी पिछले दिनों रद्द की गई यूपी कांस्टेबल पुलिस की लिखित परीक्षा का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top