पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों समेत मानव तस्कर किया गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवादी निरोधक दस्ते ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके सरगना और तीन बांग्लादेशी नागरिकों के साथ एक मानव तस्कर गिरफ्तार नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
एटीएस के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि, एक सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिला निवासी मिथुन मंडल के अलावा बांग्लादेशी नागरिक शाओन अहमद, मोमिनूर इस्लाम और मेहंदीहसन को मंगलवार शाम दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर धर दबोचा जब वे नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस पर सवार होकर आ रहे थे।
उन्होने बताया कि, मिथुन मंडल वर्धमान जिले में एक ट्रैवल एजेंसी की आड़ में बांग्लादेशी और रोहिंग्या को भारत में अवैध रूप से प्रवेश कराता था और उनका नाम बदल कर फर्जी दस्तावेजों के जरिये विदेश भेजता था। पकड़े गये बांग्लादेशी अपनी मर्जी से अवैध रूप से सीमा पार कर आये थे जिन्हे हिन्दू नागरिकों के नाम से आधार कार्ड,पासपोर्ट आदि बनवा कर विदेश भेजने की तैयारी की जा रही थी।