केंद्र की राह पर UP- अब योगी सरकार भी बुलाएगी विधानमंडल का विशेष सत्र

केंद्र की राह पर UP- अब योगी सरकार भी बुलाएगी विधानमंडल का विशेष सत्र

लखनऊ। केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की राह पर चलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की ओर से भी विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए बुलाई जा रहे विधानमंडल के विशेष सत्र को लेकर सचिवालय में गहमागहमी का माहौल शुरू हो गया है। दर असल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में संपन्न हुए विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया था। जिसका विपक्षी दलों के ओर से भी जोरदार स्वागत करते हुए इसका समर्थन किया गया था।


36 से 48 घंटे तक चलने वाले विधानमंडल के इस विशेष सत्र में सत्तारूढ पार्टी एवं विपक्ष के सदस्य 5 वर्ष के भीतर राज्य की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर ले जाने पर अपने सुझाव देंगे।संसदीय कार्य विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद विधानमंडल के विशेष सत्र की तिथि डिक्लेअर की जाएगी। विधानमंडल के इस विशेष सत्र में आर्थिक जगत से जुड़ी हस्तियों का संबोधन भी विधानसभा के भीतर कराया जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top