UP बोर्ड का छात्रों को बड़ा मौका-2 दिनों में सही करा सकते हैं नाम
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को प्रोन्नति देने से पहले कालेज के प्रधानाचार्य को परीक्षार्थियों के नामों में रह गई त्रुटियों को सुधारने का एक बड़ा अवसर प्रदान किया है। इसके लिए यूपी बोर्ड की ओर से 14 और 15 जून के लिए अपनी वेबसाइट खोली जा रही है। इन 2 दिनों के भीतर सभी कालेजों को छात्रों के नामों में रह गई त्रुटि की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 के लिए पंजीकृत हुए छात्र-छात्राओं के नामों के अलावा उनके माता-पिता के नाम की स्पेलिंग में जो कुछ गलतियां रह गई है। उन्हें सुधारने का बोर्ड ने एक बड़ा अवसर प्रदान किया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड वर्ष-2019 तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पंजीकृत हुए छात्र छात्राओं व उनके माता-पिता का नाम अंक पत्र-सह-प्रमाण पत्र पर सिर्फ अंग्रेजी में ही लिखता रहा है।
उच्च न्यायालय के आदेश पर इन सभी का नाम वर्ष-2020 से हिंदी में भी लिखा जाने लगा है। यह कदम इसलिए उठाया गया है कि बाद में नाम में किसी तरह का संशोधन कराने की जरूरत ना पड़े। इसलिए यूपी बोर्ड ने पिछले वर्ष भी त्रुटि सुधारने के लिए कई चरणों में अपनी वेबसाइट खोली थी। अब वर्ष-2021 का परीक्षा परिणाम जारी करके विद्यार्थियों को अंक पत्र-सह-प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। जिसकी तैयारियां तेज पर दी गई हैं।