यूपी बोर्ड एग्जाम- कराई नकल तो एक करोड़ का जुर्माना व आजीवन कारावास

यूपी बोर्ड एग्जाम- कराई नकल तो एक करोड़ का जुर्माना व आजीवन कारावास

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को लेकर नकल माफिया एवं साल्वरों पर की जा रही सख्ती के अंतर्गत ऐसे लोगों के ऊपर एक करोड रुपए के जुर्माने एवं आजीवन कारावास की सजा की व्यवस्था की जा सकती है।

दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं इस साल 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है। 12 मार्च तक चलने वाली इन परीक्षाओं में 54.38 लाख परीक्षार्थी एग्जाम में बैठेंगे।

इस बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इन एग्जाम को लेकर विशेष सख्ती की जा रही है, जिसके अंतर्गत नकल माफिया एवं साल्वरों पर इस बार सख्त कार्यवाही किए जाने के अंतर्गत एक करोड रुपए के जुर्माने एवं आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान का विचार चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की समाप्ति हो गई थी, वर्ष 2025 की परीक्षा में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 लागू होने जा रहा है। इस अधिनियम के अंतर्गत परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने, प्रश्न पत्र लीक कराने, प्रश्न पत्र हल करने की कोशिश आदि को लेकर साल्वरों को आजीवन कारावास एवं एक करोड रुपए तक के जुर्माने से दंडित करने का प्रावधान है।

Next Story
epmty
epmty
Top