बेलगाम चालकों पर लगेगी लगाम- इंटरसेप्टर से रखी जाएगी निगाह

बेलगाम चालकों पर लगेगी लगाम- इंटरसेप्टर से रखी जाएगी निगाह

लखनऊ। सड़क पर आडे तिरछे ढंग से तेज रफ्तार के साथ गाड़ी चलाते हुए ट्रैफिक के नियमों को तार तार करने वाले बेलगाम चालकों पर नकेल कसने के लिए इंटरसेप्टर की सहायता ली जाएगी। तेज रफ्तार के अलावा बगैर हेलमेट और बाइक पर तीन सवारी लेकर चलने वाले लोगों पर निगाह रखते हुए इनके बड़ी संख्या में चालान काटे जाएंगे।

दरअसल उत्तर प्रदेश में आवागमन के काम आ रहे हाईवे एवं अन्य सड़कों पर वाहनों के चलने की रफ्तार निश्चित की गई है। फिर भी ओवर स्पीडिंग के कारण सड़क पर सर्वाधिक हादसे हो रहे हैं। ऐसे बेलगाम गाड़ी चालकों पर नकेल कसने के लिए परिवहन विभाग चेकिंग दलों को हाईटेक इंटरसेप्टर वाहन देने जा रहा है।

शुरुआत में यह गाड़ियां उन 20 जनपदों को दी जाएंगी जहां पर सर्वाधिक सड़क हादसे हो रहे हैं। चेकिंग दल के पास मौजूद हाईटेक इंटरसेप्टर वाहन तेज रफ्तार वाहनों के अलावा बगैर हेलमेट के चलने वाले दो पहिया चालकों एवं बाइक पर तीन या इससे अधिक सवारियां लेकर चलने वालों पर अपनी निगाह रखेंगे।

अपर परिवहन आयोग पुष्प सेन सत्यार्थी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में 66 इंटरसेप्टर वाहन तैनात किए जाएंगे। पहले चरण में 38 इंटरसैप्टर वाहन वहां पर भेजे जाएंगे जहां पर वाहन चालक पूरी तरह से बेलगाम होकर लापरवाही से गाड़ी चला रहे हैं। परिवहन विभाग के चैकिंग दल को इंटरसेप्टर के माध्यम से सड़क पर अपराध रोकने में भी आसानी होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top